हरिओम श्रीवास, मस्तूरी। ग्रामीण क्षेत्रों में नमक की भारी किल्लत की अफवाह उड़ाकर कालाबाजारी करने वाले किराना दुकानों पर प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। नापतौल एवं खाद्य विभाग ने कई किराना दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 12 दुकानों में पांच पांच हजार का अर्थदंड से दंडित किया है।

नमक की कालाबाजारी की शिकायत पर नापतौल और खाद्य विभाग की टीम ने क्षेत्र की किराना दुकानों में दबिश दी। 12 दुकानदार नमक की कालाबाजारी करते पकड़ गए. जिन पर टीम ने 5-5 हजार का अर्थदंड लगाते हुए उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दी. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के सभी किराना व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

आपको बता दें चार दिन पहले मस्तूरी क्षेत्र में नमक के किल्लत की अफवाह फैली हुई थी। स्थानीय दुकानदारों ने नमक की आवक नहीं होने की हल्ला मचाकर ग्रामीणों को चिंतित कर दिया। इसे सुनकर आसपास के ग्रामीण एक दुकान से दूसरे दुकानों में नमक पैकेट खोजते रहे। वहीं अधिकांश दुकानदारों ने आमजनों को नमक की कमी बताकर 18 से 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाली नमक को प्रति पैकेट 50 से 70 रुपये की दर से बेचा गया।

इन दुकानों पर हुई कार्रवाई

  1. गुरुनानक किराना स्टोर,
  2. हर्ष किराना स्टोर,
  3. पचपेड़ी गोकुल ट्रेडर्स,
  4. रामचंद्र गुप्ता किराना,
  5. रोमन किराना
  6. मल्हार आस्था किराना,
  7. तुकाराम किराना,
  8. अजय किराना,
  9. श्री राम किराना,
  10. वेद परसादा उपाध्याय किराना,
  11. दर्रीघाट दिलीप किराना,
  12. राम किराना