मुरैना। दीपावली आते ही मिलावट का खेल तेजी से शुरू हो गया है। इसी बीच मिलावट के लिए बदनाम मुरैना जिले में एक बार फिर मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। खाद्य विभाग की टीम ने पांच अलग-अलग जगह की छापामार कार्रवाई कर 50 किलो लड्डू जेसीबी से नष्ट किए।
त्यौहार आने से पहले मिलावटखोर इतने सक्रिय हो जाते हैं कि बड़ी मात्रा में मिलावटी मिठाई, और खान पान तैयार की जाती है। इसी बीच दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में पांच अलग-अलग जगह की छापामार कार्रवाई की। जिसमें जौरा के दुर्गापुरी इलाके में केमिकल से बने 50 किलो लड्डू जेसीबी से नष्ट किए। महंगाई के दौर में ये लड्डू 65 रुपए किलो बेचे जा रहे थे। इधर साथ ही सिग्नलपुरा में रिफाइंड और पाम तेल से पनीर बनता हुआ मिला। विभाग ने 5 कुंटल पनीर जब्त कर आगे की कार्रवाई।
वहीं सबलगढ़ में गोपाल डेयरी व ज्योति पोला इंडस्ट्रीज और कैलारस में पामोलिन ऑयल और दाल के सभी सैंपलों को जांच के लिए भोपाल भेजा गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की संभागीय उड़नदस्ता से आई पांच सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की। बतादें कि, सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट नाम के कारखाने से 40 कुंतल मिठाई पड़ी थी। फिलहाल इन सभी मामलों में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक