बिलासपुर. घरेलू गैस दुकानों और होटलों में खपाने की लगातार शिकायतों के बाद खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए 5 दुकानों से कुल 22 नग गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. इसमें 9 नग घरेलू सिलेंडर और 13 नग व्यावसायिक सिलेंडर हैं. खाद्य विभाग की सुस्ती के कारण कालाबाजारी करने वालों ने दुकानों के सामने घरेलू सिलेंडर रखना शुरू कर दिया, जिसकी शिकायतों के बाद विभाग जागा, और बीती रात कार्रवाई शुरू की गई. खाद्य विभाग की टीम ने मंगला चौक की सुभाष डेयरी से 2 नग, गोवर्धन डेयरी से 2 नग और मां शारदा काफी हाउस से 5 नग सिलेंडर जब्त किए, इसके साथ ही मुंगेली नाक चौक स्थित अन्ना डोसा से 8 नग, महाराणा प्रताप चौक स्थित सांझा चूल्हा रेस्टोरेंट से 5 नग सिलेंडर की जब्ती गई है. Also Read: डॉ ने किया दुष्कर्म

  जब्त सिलेंडरों को संबंधित एजेंसी के हवाले कर दिया गया है. सभी मामलों में प्रकरण बनाकर एडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-