शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल में दिवाली से पहले खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। खाद विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के 6 मिठाई दुकानों में छापा मारा। इस दौरान टीम ने 3 क्विंटल मावा जब्त किया। सभी दुकानों से मिठाईयों के नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।

थानेदार का कुल्हाड़ी से काट दिया कानः नाबालिग से रेप के आरोपी को पकड़ने गए थे, कुल्हाड़ी से हमला किया तो बचने में कट गया कान

कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने भोपाल में ‘सबके लिए शुद्ध अभियान’ चलाने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने मंगलवार को 6 मिठाई दुकानों में दबिश दी। इन दुकानों से 10 नमूने लिये गये। वहीं अमानक होने की आशंका होने पर 3 क्विंटल मावा जब्त भी किया।

डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्करः हादसे में एम्बुलेंस के परखच्चे उड़े, चालक समेत दो बच्चे और महिला गंभीर रूप से घायल


अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दिलीप यादव ने बताया की खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अधिकारियो को दीपावली तक लगातार जांच करने के निर्देश दिये है। मंगलवार को स्टैण्डर्ड डेयरी, इतवारा बाजार से मावा और स्ट्रॉबेरी बर्फी के नमूने सेन्ट्रल इण्डिया डेयरी, इतवारा बाजार से मावा तथा पनीर के नमूने आगरा मिष्टान्न भण्डार, इतवारा बाजार से मिल्क केक का नमूना अग्रवाल नमकीन, इतवारा बाजार भंडार से गुलाब जामुन का नमूना महेन्द्र मावा भंडार, मंगलवारा थाना के पास से मिल्क केक, मावा तथा पनीर के नमूने एवं 2 क्विंटल मावा जब्त किया गया। राजश्री मावा भण्डार, मंगलवारा थाना के पास से मावा का नमूना तथा एक क्विंटल मावा जब्त किया गया ।

‘शिवराज मामा मेरी मदद करो, दहेज के लिए कब तक पिटती रहूंगी…’: मायके से 25 हजार रुपए नहीं लाने पर बेरहम पति ने तोड़ दिए हाथ-पैर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus