कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारीधानी में त्योहार से पहले खाद्य विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है। टीम ने मिठाई की दुकान पर दबिश दी। इस दौरान भारी गंदगी के बीच मिठाइयां बनाई जा रही थी। इतना ही नहीं खोवा में कॉकरोच और कीड़े चल रहे थे। एक स्वीट्स दुकान का लाइसेंस निलंबित और एक पर जुर्माना लगाया है।
दीपावली त्योहार को लेकर बाजार सज चुके हैं। इस पर्व पर सबसे ज्यादा मिठाइयों और पटाखों की खपत होती है। मुनाफाखोरी करने वाले इसी का फायदा उठाकर मिठाइयों में मिलावट करते है और लोगों की जान से खिलवाड़ करने का काम करते है। वहीं मिलावट के इस काले कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है। टीम ने मैदान पर उतरकर दुकानों से सैंपल लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर की कटारिया फार्मा कंपनी का लाइसेंस निरस्त: ऑफिस और गोदाम सील, छिंदवाड़ा-बैतूल में कफ सिरप से 25 बच्चों की मौत के बाद लिया एक्शन

इसी कड़ी में जबलपुर में सोमवार को खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई की। अधारताल स्थित विशन स्वीट्स पर दबिश दी। जहां भारी गंदगी के बीच मिठाइयां बनाई जा रही थी। खोवा में कॉकरोच और कीड़े चल रहे थे। खाद्य विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए विशन स्वीट्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया। साथ ही कॉकरोच मिला दूषित 200 किलो खोवे को नष्ट कराया।
ये भी पढ़ें: शहडोल में लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: ASI को 3 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, घूसखोरी में नगर पालिका का एक कर्मचारी भी था शामिल
वहीं अधारताल स्थित कृष्णा डेयरी में दूध और पनीर में कीड़े मिले। खाद्य विभाग की टीम ने दूषित 100 लीटर दूध और 10 किलो दही नष्ट कराया। साथ ही कृष्णा डेयरी पर जुर्माना लगाया और मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें