अजयारविंद नामदेव, शहडोल। त्योहारों की रौनक के बीच मिलावटखोरों पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलावटी घी बनाने के बड़े अड्डे का पर्दाफाश किया है। शहर के हाथीताल स्थित इरावत कॉम्प्लेक्स के सामने उग्रसेन गुप्ता के मकान से भारी मात्रा में मिलावटी घी बनाने का सामान जब्त किया गया।
READ MORE: Diwali Special: पुष्पा झुकेगा नहीं फूटेगा, जलकर राख हो जाएगी बाहुबली की तलवार, रावण जलकर नहीं ब्लास्ट होकर मरेगा
कार्रवाई के दौरान टीम ने 65 किलो मिल्क क्रीम, 13 पैकेट वनस्पति घी और 30 किलो तैयार मिलावटी घी जब्त किया, मौके से मिले सैंपल जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। इसके अलावा शहर की प्रसिद्ध मिठाई दुकानों, हीरा स्वीट्स, बीकानेर मिष्ठान्न, अमृत भंडार और श्री कृष्णा डेयरी एवं बेकरी से भी घी और मिठाइयों के सैंपल लिए गए।
READ MORE: रिटायर्ड ENC जीपी मेहरा को वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने चुपके से हटाया, लोकायुक्त छापों के बाद विवादों में आए, आते ही निकाला था 10 करोड़ रुपए का टेंडर
टीम ने जांच के दौरान 105 किलो दूषित दही भी मौके पर नष्ट कराया। यह कार्रवाई कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अधिकारियों का कहना है कि दीपावली के पहले खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरे जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि मिलावट करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें