राम कुमार यादव अंबिकापुर। सरगुजा कलेक्टर संजीव झा और सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी के साथ आला अधिकारियों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया.

बता दें कि हाल ही में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भोजन की अव्यवस्था की बात सामने आई थी, इस खबर के बाद सरगुजा कलेक्टर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल के रसोई घर पहुंच कर उन्होंने खाने की जांच कर भोजन की व्यवस्था को और बेहतर करने की बात कही.

कलेक्टर व अन्य अधिकारियों ने इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में बने पुलिस सहायता केंद्र पहुंचकर पुलिस वालों से मदद के लिए आने वाले लोगों के संबंध में जानकारी हासिल की. केंद्र में मौजूद चौकी प्रभारी ने बताया कि लोग इलाज के दौरान आने-जाने की व्यवस्था व ठहरने की समस्याओं को लेकर आते हैं.