शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव का शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम का दिल्ली से वर्चुअल शुरू किया. आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 4 हितग्राहियों से बात की. कार्यक्रम में राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया और खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह शामिल हुए.

राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस संकट काल में जो सरकार से अनाज मिला वो गरीबों के लिए बड़ी राहत है. बाढ़ को लेकर भारत सरकार मुश्किल की इस घड़ी में मप्र के साथ खड़ी है. कोरोना पिछले 100 साल में सबसे बड़ी आपदा आई है. इतनी ज्यादा आबादी वाले देश के लिए चुनौती बहुत बड़ी थी. मेडिकल सुविधाओं के साथ साथ कई उपाय करना था, कई प्रकार के संकट थे, करोड़ों लोगो तक राशन पहुंचाना था. रोजगार सहित सभी समस्याएं एक साथ थी, इसलिए भारत में कई गुना बड़ी चुनौतियां थी, लेकिन इन चुनौतियों से निपटने के लिए देश एक जुट हुआ.

इसे भी पढ़ें : यहां ‘अन्न उत्सव’ में हुई भारी लापरवाही: कई जगह फेल हुआ सर्वर तो कहीं उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, ग्रामीणों ने लगाए ‘दाल दो’ के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्न उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के राज्‍यपाल और पुराने परिच‍ित मंगुभाई पटेल, जिन्होंने आदिवासियों के लिए काम किया. इस अन्‍न वितरण के लिए आप सभी को बधाई. यह योजना तो नई नहीं है, हम कारोना के शुरू होने के दौरान 80 करेाड़ गरीबों के घर राशन पहुंचा रहे हैं. कभी गरीबों के घर जाकर बात करने का मौका नहीं मिला, आज मैं गरीब भाई-बहनों का दर्शन कर रहा हूं. इससे गरीबों के लिए कुछ करने की ताकत मिलती है. आज आपके दर्शन के लिए आने का मौका मिला।.संकट काल में सरकार से मुफ्त अनाज से बड़ी राहत मिली.

इसे भी पढ़ें : ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम में बत्ती गुल, PM मोदी के भाषण का नहीं हो सका लाइव प्रसारण, मची भगदड़

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि सीएम शिवराज ने एमपी को बीमारु राज्य से मुक्त कराया है. पहले तो एमपी की सड़कों मे सिर्फ गड्ढे होते थे. मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े घोटालों की खबरें आती थी. आज यहां के शहर स्वच्छता के नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा ये दुखद है कि मध्य प्रदेश में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं, अनेक साथियों के जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है. मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, प्रदेश के साथ खड़ा है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर का हुआ विरोध, महिलाओं ने गाड़ी पर फेंके कीचड़, देखें VIDEO

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मप्र की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री जी का अभिनन्दन करता हूं.  मोदी जी के नेतृत्व में दसो दिशाओं में विकास हुआ है. विकास का प्रकाश गरीब तक पहुंचा रहे हैं. इसके लिए एक नहीं अनेकों प्रबन्ध किए. गरीब के लिए रोटी कपड़ा और मकान बहुत जरूरी है. प्रधानमंत्री जी ने सस्ता अन्न देने की योजना शुरू की. जिनसे नाम मात्र की राशि देनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि 7 हजार करोड़ से ज्यादा का अनुदान मप्र को मिलता है. प्रधानमंत्री जी 2016 से मकान बनाने के लिए 32 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ग्रामीण क्षेत्रों को और 32 हजार करोड़ से ज्यादा शहरी क्षेत्रों को दी. उज्ज्वल के 71 लाख कनेक्शन मप्र में दिए. ढाई करोड़ के आयुष्मान कार्ड बनाये गए.  2024 तक सभी को मकान देंगे. फुटपाथ पर बैठने वालों को कोरोना के बाद काम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता, बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद की, 8 हजार से ज्यादा का रेस्क्यू किया गया.

7 राज्यों के मंत्री हुए शामिल

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत शुभारंभ 7 अगस्त को आयोजित अन्न उत्सव में 7 राज्यों के खाद्य मंत्री और विधायक शामिल हुए. असम से रंजीत कुमार दास- होशंगाबाद, उत्तराखंड से सुबोध उनियाल भोपाल में, त्रिपुरा से मंत्री प्रानजित सिंघा राय सीहोर में, हिमाचल से मंत्री राजेन्द्र गर्ग रायसेन में, गोवा के खाद्य मंत्री गोविंद गौडे इंदौर में एवं अरूणाचल प्रदेश के विधायक चाउ जिगनु नामचूम विदिशा में, और हरियाणा से विधायक सत्यप्रकाश पटौदी देवास में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : अशोकनगर में बाढ़ में फंसे लोगों का नहीं हो पा रहा रेस्क्यू, CM ने गृहमंत्री अमित शाह से बात कर मांगी मदद