दिल्ली. पूरे देश में पर्यावरण को प्लास्टिक से गंभीर खतरा है. जानवर औऱ इंसान इसकी जद में आ रहे हैं. ऐसे में अंबिकापुर नगर निगम ने एक शानदार पहल की है.

अम्बिकापुर में प्लास्टिक से लोगों को निजात दिलाने के लिए 2 अक्टूबर से अनोखी मुहिम शुरु की जाएगी. इसमें प्लास्टिक कचरा लाने वालों या फिर प्लास्टिक कचरा बीनने वालों को नगर निगम द्वारा कचरे के एवज में उसकी मात्रा के मुताबिक खाना और नाश्ता दिया जाएगा.

अंबिकापुर नगर निगम के सभापति शफी अहमद ने इस अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि एक किलोग्राम प्लास्टिक का कचरा लाने पर 40 रुपये की कीमत का खाना कचरा लाने वाले को मुफ्त दिया जाएगा. वहीं आधा किलो कचरा लाने वाले वाले को 20 रुपये कीमत का नाश्ता मुफ्त दिया जाएगा. प्लास्टिक कचरा लेने और उसे लाने वालों को खाना उपलब्ध कराने के लिए बकायदा शहर में गार्बेज कैफे बनाए जा रहे हैं.

खास बात ये है कि देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में अंबिकापुर को इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर रखा गया है.