कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जुर्माना न भरना भारी पड़ गया। एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों के फूड लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इन सभी से लाखों रुपये की जुर्माना वसूली होनी थी। न्यायालय द्वारा जुर्माना जमा न करने वाले प्रतिष्ठानों के लाइसेंस और पंजीयन निलंबित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

खाद्य विभाग ने ग्वालियर के एक दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठानों के फूड लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इन सभी पर जुर्माना न भरने की वजह से कार्रवाई हुई है। वहीं इस कार्रवाई की जद में सबसे ज्यादा डेयरी दुकान है।

ये भी पढ़ें: भोपाल स्पा सेंटर केस: 5 हजार में मिलती थी मासिक मेंबरशिप, ग्राहक को अनलिमिटेड विजिट की दी जाती थी सुविधा, पुलिस की संलिप्तता पर भी उठे सवाल, 2 पुलिसकर्मियों की भूमिका मिली संदिग्ध

इन पर हुई कार्रवाई

  • शिवम डेयरी गोलपाड़िया पर 3 लाख
  • जय मां शीतला डेयरी अलकापुरी चौराहा पर एक लाख
  • शकीरा बूरा भंडार AB रोड पर 80 हजार
  • शीतल डेयरी जनक ताल पर एक लाख
  • कुंजे बाबा डेयरी सिंधिया नगर पर एक लाख
  • अमित प्रोविजन एवं मिल्क पार्लर पर एक लाख
  • हरि टी स्टॉल पुराना बस स्टैंड डबरा पर एक लाख
  • महावीर स्वीट्स और नमकीन मयूर मार्केट पर 3 लाख
  • शिवधन डेयरी कोटेश्वर तिराहा पर दो लाख
  • अचलेश्वर डेयरी सनातन धर्म मंदिर रोड पर एक लाख
  • शिव डेयरी गैंडे वाली सड़क पर एक लाख 50 हजार
  • एफ एंड सी बेकर्स आशियाना कॉम्प्लेक्स पर 30 हजार।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m