राजगढ़। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इन दिनों मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. मंत्री भगत ने पहले कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रचार की रूप-रेखा तैयार की और बूथ स्तर पर जानकारी भी ली. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए. मंत्री अमरजीत भगत ने राजगढ़ जिले के ब्यौवरा विधानसभा में जाकर चुनावी रैली में हिस्सा लिया.
ब्यौवरा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता अपने बीच मंत्री अमरजीत भगत को देखकर ऊर्जा से भर गए. उन्होंने मंत्री भगत का गर्मजोशी साथ स्वागत किया. मंत्री भगत ने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र दांगी और कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनता से मुलाकात की. उन्होंने भाजपा सरकार के 15 वर्षों के कुशासन के बारे में बताते हुए उन्हें कांग्रेस के चिन्ह पर बटन दबाने का आग्रह किया.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंत्रियों और पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिसके तहत मंत्री अमरजीत भगत को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ के ब्यौवरा विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. मंत्री अमरजीत भगत आने वाले 3 दिन जमीनी रैलियों में हिस्सा लेंगे साथ ही वे कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करेंगे.
ज्ञात हो कि ब्यौवरा विधानसभा से चुने गए कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का कुछ दिनों पहले कोरोना की चपेट में आकर निधन हो गया है. उनकी जगह ब्यौवरा विधानसभा से कांग्रेस ने रामचन्द्र दांगी को प्रत्याशी घोषित किया है. इस प्रचार अभियान के दौरान मंत्री अमरजीत भगत के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु दत्त शास्त्री, युवक कांग्रेस ज़िला महासचिव अर्पित शर्मा, पार्षद यूनुस मोहम्मद, सुरेश धनगर एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक क्रांति और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.