बिलासपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी के तारीख के सवाल पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धान खरीदी की तारीख मंत्री मंडल उप समिति की बैठक में तय होगी. इस बार कोरोना के कारण बारदाने की समस्या है. जुट मिले बंद है, इसके लिए मिलर और किसानों से बात की जा रही है.

बोनस को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. इसका जवाब देते हुए कहा कि सरकार किसानों का पूरा धान खरीदेगी और बोनस भी देगी.

बीजेपी के प्रदेश में अपराध बढ़ने के आरोप पर मंत्री भगत बोले कि जिनके काल में झीरम जैसी घटना हुई उनको बोलने का अधिकार नहीं है.

ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र बनाये जाने पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि नियम में होगा तो लाभ मिलेगा.