रायपुर. खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा है कि धान खरीद के 85 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को करीब करीब हासिल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल होने की वजह से 15 फरवरी की खरीद की मियाद बढ़ाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. उन्होंंने पीडीएस दुकानदारों को बदलने पर कहा कि उन्हें कानून कि हिसाब से समीक्षा करके बदला जाएगा.यकायक नहीं बदला जाएगा.
अमरजीत भगत ने कहा कि 15 फरवरी तक सबका धान बिक जाएगा. इसकी वजह से धान खऱीदी की मियाद बढ़ाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने इन खबरों को गलत बताया है कि कम धान खऱीदी के लिए अधिकारी सहकारी समितियों पर दबाव डाल रहे हैं. अमरजीत भगत ने कहा कि हर एकड़ में सरकार 15 टन धान खऱीदेगी.
अमरजीत भगत ने कहा है कि यूनिवर्सल पीडीएस को लागू करने की तैयारियां शुरु हो गई हैं. दुकानों का रंगरोगन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूनिर्वसल पीडीएस की दुकानें देश के बाकी जगहों पर रोल मॉडल बनेंगी.
दूसरी तरफ कवर्धा में पीडीएस का चावल का हेरफेर पर अमरजीत भगत ने कहा कि शासन स्तर पर निर्देश जारी है.निरीक्षण की जवाबदारी जिला प्रशासन की है. गड़बड़ी होने पर कार्रवाई के निर्देश हैं. उन्होंने कहा कि विभाग दुरुस्त रहता है तो हेराफेरी नहीं होती.
पीडीएस के दुकानदारों को बदले जाने की मांग पर अमरजीत भगत ने कहा है कि जो भी करेंगे, विधिसम्मत करेंगे. सबको हटा दिया जाएगा तो मामला कोर्ट में जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद 4000 दुकानें नए प्रतिनिधियों के पास जाएंगी. उन दुकानदारों का नवीनीकरण हो जाएगा. बचे हुए दुकानदारों की समीक्षा करेंगे. जहां गड़बड़ी होगी, उसे बदल देंगे.
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों से 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 67 लाख 93 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। राज्य के धान खरीदी केन्द्रों से मिलरों द्वारा अब तक 32 लाख 35 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है। खाद्य विभाग द्वारा पंजीकृत 1870 मिलरों को 34 लाख 88 हजार मीट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। धान बेचने वाले किसानों को अब तक 11 हजार 454 करोड़ रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया गया है.