रायपुर. छत्तीसगढ में चावल मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. 1,50,80,229 क्विंटल चावल अनियमितता की जांच को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, जांच की बात है तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर का जांच कराएं. तीन दिन में साफ हो जाएगा क्या सच है. विधानसभा में मुद्दा उठा था तो इसका जवाब दिया गया था. रमन सिंह को विधानसभा में भरोसा ही नहीं है.

मंत्री अमरजीत ने कहा, कोरोना काल था तो सबके पास राशन पहुंचाना था. तीन तरीकों से राशन का वितरण हुआ है. पहला मैनुअल, दूसरा ऑनलाइन और तीसरा पोर्टल से वितरण हुआ. तीनों का टेली होगा उसके बाद स्पष्ट रिपोर्टों को दिया जाएगा. उन्होंने रमन सिंह को घेरते हुए कहा कि इनके करनी पर कार्रवाई करो तो बदलापुर की राजनीति बोलते हैं. कोर्ट से स्टे ले लिया गया है.

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के घोटाला की शिकायत पर जांच के लिए दिल्ली से टीम पहुंची है. 1,50,80,229 क्विंटल चावल अनियमितता जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम आई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर घोटाले की शिकायत की गई थी, जिसमें 1,50,80,229 क्विंटल चावल कीमत 5,127 करोड़ की अनियमितता का आरोप लगाया गया है.