रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राशन योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह झूठ बोलते हैं. किसी का भी वक्तव्य कम से कम यथार्त के करीब होना चाहिए. राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम कांग्रेस सरकार ने पारित किया था. अब कहेंगे कि सभी काम पीएम मोदी ही कर रहे हैं,तो देश के प्रधान मंत्री नही करेंगे तो कौन करेगा.

खाद्य मंत्री ने कहा कि धान खरीदी की अगली किश्त को लेकर कहा कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्य को किसानों के धान खरीदी के लिए योजना बनाने पहला स्थान दिया गया है. भारत सरकार की तमाम पाबंदियों और रोक के बाद भी 24 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीदी हुई है. मुख्यमंन्त्री ने अपने घोषणा पत्र को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. लेकिन भाजपा ने किसानों के मामले में केवल राजनीति किया है.