राम कुमार यादव, अंबिकापुर। खाद्य मंत्री अमरजीत छत्तीसगढ़ ने गंगापुर में बने क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों से समस्या की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि उन्हें सेंटर में किसी तरह की समस्या नहीं है, सारी सुविधाएं उपलब्ध है.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इन दिनों अंबिकापुर के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अंबिकापुर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर व टेस्ट सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने मीडियाकर्मियों को निरीक्षण का कारण बताते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही थी कि यहां बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सुविधाओं की कमी है, जिसे देखने वे स्वयं पहुंचे है. लोगों ने उन्हें बताया कि सेंटर में उन्हें किसी तरह की समस्याएं नहीं है.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव झा, सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी, एसडीएम अजय त्रिपाठी, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, तहसीलदार ऋतुराज सिंह समेत कई अधिकारीगण मौजूद थे.