Foot Mask at Home: क्या आप अपने चेहरे के साथ- साथ अपने हाथ-पैरों की देखभाल भी करते हैं? अगर नहीं, तो करें. क्योंकि लोग चेहरे का ध्यान तो रखते हैं, मगर अपने हाथ-पैर को भूल जाते हैं. जिससे कि आपके हाथ और खासकर पैर ड्राई होने के साथ फटने लगते हैं. सर्दियां आते ही ठंड का असर आपके चेहरे से ज्यादा आपके हाथ-पैरों पर पड़ता है. ऐसे में आपके पैरों की त्वचा रूखी और फटने लगती है. लेकिन अगर आप अपने चेहरे के साथ हाथ और पैरों की सही देखभाल करते हैं, तो आपके पैर सर्दियों में भी सुंदर और मुलायम रह सकते हैं. आज हम आपको सर्दियों में अपने पैरों की सही देखभाल के लिए कुछ होममेड फुट मास्क बता रहे हैं. यह फुट मास्क आपके पैरों को मुलायम और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे.
खीरे का फुट मास्क
सबसे पहले आप 2 खीरे लें और उन्हें एक ब्लेंडर जार में डालकर ब्लेंड कर लें. इसके बाद आप इसमें 1 नींबू का रस और 2 चम्मच जैतून का तेल और 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाएं. अब आप इन सब चीजों को आपस में अच्छे से मिला लें. इसके बाद आप 2 बड़े प्लास्टिक फ्रीजर बैग या प्लास्टिक थैली लें. इसमें आप खीरे का ये रस भर लें और फिर अपने पैरों को इसके अंदर रखकर इसे चारों ओर से रबड़ बैंड लगा दें. इतना करने के बाद आप इसे 20 मिनट अपने पैरों को ऐसे ही रहने दें. 20 मिनट बाद आप अपने पैरों को इससे बाहर निकालें और पानी से धो लें. यह आपके खुरदुरे पैरों को मुलायम बनाने और पैरों की सफाई कर उन्हें मॉइस्चराइज रखने में मदद करेगा.
ओटमील और ब्राउन शुगर फुट मास्क
ओट्स और ब्राउन शुगर न केवल आपके चेहरे की त्वचा बल्कि आपके पैरों की त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. आप इसका अपने फटे पैरों के लिए होममेड फुटमास्क बना सकते हैं. ओटस और ब्राउन शुगर फुट मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक फूड प्रोसेसर लें.इसके बाद आप इसमें एक कप पके हुए ओट्स और आधा से एक कप ब्राउन शुगर लें. इन दोनों को आप अच्छे से मिक्स कर लें और फिर आप इसमें 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच जैतून का तेल और 1 नींबू का रस डालें. अब आप पैरों के लिए दो पॉली बैग लें और उसमें इस पेस्ट को डालें. पैरों को अच्छे से कवर करने के बाद आप इस पेस्ट से पैरों की मालिश करें. 10 से 15 मिनट के लिए आप इसे छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से पैरों को धो लें.
कोकोआ बटर फुट मास्क
यदि आपके पैर काफी ड्राई हो रहे हैं और कोई मॉइश्चराइजिंग क्रीम आपके काम नहीं आ रही है, तो आप इस फुट मास्क को ट्राई करें. ऐसा इसलिए क्योंकि कोकोआ बटर फुट मास्क एक अल्ट्रा-हाइड्रेटिंग मास्क है. इस फुट मास्क को बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच जैतून का तेल लें. अब आप इसमें 1 बड़ा चम्मच कोकोआ बटर और 3 से 4 विटामिन ई कैप्सूल डालें.
अब आप इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और फिर अपने पैरों को धोकर पोंछ लें. इसके बाद आप इस फुट मास्क को पैरों पर लगाएं. आप अपने पैरों की मालिश करें और फिर प्लास्टिक थैली या मोजे पहन लें. अब आप अपने पैरों को गुनगुने पानी से साफ कर लें. इस फुट मास्क को लगाने से आपके पैर मुलायम और सुंदर दिखेंगे. यह आपके पैरों को मॉइश्चराइज करने में भी मदद करेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- क्षेत्रीय कैंसर संस्थान ने रचा इतिहास: डॉक्टरों ने पाइपेक पद्धति से किया पेट की झिल्ली के कैंसर का सफल उपचार, ओडिशा की महिला को मिला नया जीवन
- Bihar News: नीलगाय से टकराई इंस्पेक्टर की स्कॉर्पियो, फिल्मी अंदाज में कूदकर बचाई जान
- RSS चीफ मोहन भागवत के असली आजादी वाले बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- अंग्रेजों का दलाल और मुखबिर…
- Mahakumbh 2025 : कल 10 देशों के मेहमान संगम में लगाएंगे डुबकी, महाकुंभ मेला क्षेत्र का कराया जाएगा हवाई भ्रमण
- CG News : अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी, अबतक 10 हजार क्विंटल से अधिक धान जप्त