नई दिल्ली. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारत सरकार के प्रिंटिंग प्रेस विभाग में नौकरी का शानदार मौका आया है. 8वीं पास योग्यता वाले कैंडिडेट कुल 44 पदों पर आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में प्लेट मेकर, बुक बाइंडर, ऑफसेट मशीन माइंड सहित कई पदों पर भर्ती निकली है.
भारत के किसी भी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.dop.nic.in/ पर जा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो 6 मई 2022 को समाप्त हो जाएगी.
ये है जरूरी योग्यता
ऑफसेट मशीन माइंड के पद पर दसवीं पास, प्लेट मेकर के पद पर दसवीं पास और बुक बाइंडर के पद पर आठवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा के अंकों, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के बाद की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार डीओपी के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.dop.nic.in/ पर जाकर कर सकते हैं.
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को 5000 से लेकर 6000 की सैलरी हर महीने दी जाएगी. उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन भेजने का पता अधिकारी प्रभारी, भारत सरकार प्रेस, मिंटो रोड, नई दिल्ली 110002 है.