बालोद। नशे का अवैध कारोबार करने वाले और गाड़ी चोरी के आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को उनकी मेहनत का ईनाम दिया गया है. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस कर्मियों की सेवा पुस्तिका में प्रशंसा दर्ज किया गया है.
पुलिस कर्मियों को जिन प्रकरणों में ईनाम मिला है, उनमें 16 नवंबर 2021 को फोर्ड फ्यूजन गाड़ी में 2,25,000 रुपए कीमत का 22 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया था. मामले में फरार आरोपियों की वाहन के दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चार आरोपियों – भिलाई सेक्टर -7 निवासी जितेन्द्र सिरमोर और थानेश्वर उर्फ राजा विश्वकर्मा के अलावा ठाकुर नगर, कांकेर निवासी अर्जुन मंडल और सनातन विश्वास शामिल को गिरफ्तार किया गया.
एनडीपीएस एक्ट जैसे अपराध में आरोपियों गिरफ्तार करने में लगन, मेहनत व निष्ठापूर्वक कार्य सम्पादित किए जाने पर गुरूर थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, उप निरीक्षक शिशिर पाण्डे, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, रूमलाल चुरेंद्र, आरक्षक पूरन देवांगन, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, योगेशय़ पटेल, मिथलेश यादव, आकाश दुबे की सेवापुस्तिका में ‘प्रशंसा’ दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें : CG NEWS : रेलवे स्टोर में लगी आग, करोड़ों का एल्युमिनियम केबल जलकर राख…
नशीली गोलियों के साथ पकड़े गए आरोपी
इसी तरह 6 अक्टूबर 2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पकड़ीभाट में बालोद-दुर्ग रोड पर अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों को पकड़ा गया था, जिनके पास से नशीली गोलियां जब्त की गई थी. इसमे आरोपी एजाज अहमद के कब्जे से 1088 नग अल्प्राजोलम कीमत 1088 रुपए, शोभित तिवारी के कब्जे से पहने बनियान से स्पासट्रान केन प्लस 520 नग कीमत 1100 रुपए, समीर खान के कब्जे से 320 टेबलेट निटजा केयर कीमत 1440 रुपए के अलावा सुमीत भोई और मोसीन खान के कब्जे से एक-एक बाइक जब्त किया गया था.
पांचों आरोपियों की गिरफ्तार पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर, प्र.आर. भुनेश्वर मरकाम, प्र.आर. रूमलाल चुरेन्द्र, आर पूरन देवांगन, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, राहुल मनहरे, योगेश पटेल, मिथलेश यादव और आकाश दुबे की सेवा पुस्तिका में “प्रशंसा” अंकित किया गया है.
इसे भी पढ़ें : एप्पल सीईओ का होली बधाई संदेश, साथ में शेयर की Iphone से खींची गई खूबसूरत तस्वीरें…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक