विक्रम मिश्र, लखनऊ. इस बार की दीपावली अयोध्या के लिए खास होने वाली है. अयोध्या 500 सालों के बाद अपने राजा के सामने दीप से जगमगाएगा. इस बार सरकार ने भी व्यापक तैयारी की है. 25 लाख दियो से राम की पैड़ी को गुलजार किया जाएगा. जबकि हर वर्ग के लोगो इस कार्यक्रम में जोड़ा भी जाएगा. जिससे कि राम राज्य की कल्पना को मूर्त रूप दिया जा सके.
भव्य महल में विराजे बालक राम की पहली दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारिय की जा रही है. अयोध्या वासियों की खुशी वैसी ही लग रही है जैसे कि 14 साल के बाद लंका विजय प्राप्त कर भगवान राजा राम अयोध्या लौटे हो. अयोध्या खुश है.
आज से तीन दिनों तक अयोध्या जगमगाएगी
अयोध्या के राजा और बालक राम की दीपावली का साक्षी इस बार अयोध्या बनने वाला है. त्रेता युग की तरह से अयोध्या को उसके मूलस्वरूप में सजाया जा रहा है.
छोटी दीपावली पर 25 लाख दीपों से राम की पैड़ी को आलोकित कर विश्व कीर्तिमान बनाने की पूरी तैयारी है. लेजर शो, प्रोजेक्शन मैपिंग व आतिशबाजी भी दीपोत्सव की भव्यता बढ़ाएगा. ये आयोजन आज से शुरू हो जाएंगे। दीपोत्सव में जनता की भागीदारी उत्साह व उल्लास को कई गुना बढ़ा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक