राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली की तरह अब मध्य प्रदेश में भी नवरात्रि पर 9 दिन मांस दुकानों को बंद करने की मांग उठी है। भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए नवरात्रि पर मांस दुकानें बंद कराए जाने चाहिए। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बासपा गंगा-जमुनी तहजीब के भाषण देते हैं। वो कहते हैं सभी को सभी धर्मों का आदर करना चाहिए। 

बीजेपी विधायक ने कहा कि हम डंडे के बल पर नहीं कहना चाहते, लेकिन अब हिंदुओं ने मांग की है तो उसका आदर करो। जाओ इमामों को समझाओ, सबको समझाओ, सबको बताओ। अगर सात-आठ दिन मांस नहीं खाएंगे तो कौन से धरती पर नहीं रहेंगे। चाहते हो हिंदू-मुस्लिम एकता हो,  तो हिंदुओं के त्योहारों के महत्व को भी समझना पड़ेगा। 

बता दें कि चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है। हिंदुओं के लिए नवरात्रि सबसे पवित्र त्यौहार में एक है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लिए ईद का त्योहार बेहद खास होता है। ईद भी 31 मार्च या 1 अप्रैल को भारत में मनाया जाएगा। इस बीच नवरात्रि और ईद के मौके पर मटन पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। दिल्ली में जहां BJP के कुछ विधायकों ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है। साथ ही ये भी कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद पर मटन नहीं सेवइयां खाएं। वहीं एमपी में भी अब इसी तरह की मांग उठने लगी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H