विक्रम मिश्र, महाकुंभ मेला. प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए राज्य की योगी और केंद्र की मोदी सरकार ने भी खजानों का मुंह खोल दिया है. अवस्थापना सुविधाओ को मूर्त रूप देने के लिए प्रशासन से लेकर शासन स्तर पर निगरानी की जा रही है. हाई क्लास कॉटेज के साथ कई और बेहतरीन अस्थाई निर्माण करवाये जा रहे हैं. जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का संकट न उतपन्न हो.
इसी बीच साइबर ठगों की जालसाजी की खबरों से भी महाकुंभ की अलौकिक छटा पर बट्टा लग रहा हैं. मेला प्रशासन लगातार लोगो से अपील कर रहा है कि जितनी आधिकारिक साइट्स है उनके द्वारा ही कॉटेज या फिर अन्य व्यवस्थाओं की बुकिंग करवाई जाए. ऑनलाइन बुकिंग के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें.
इसे भी पढ़ें : जब संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे वायसराय, पंडित मदनमोहन मालवीय से पूछा था खर्च, महामना बोले- ‘सिर्फ दो पैसे’
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने देशभर की जनता से अपील भी की है. उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं से गुजारिश की गई है कि वो महाकुंभ में टेंट सिटी में कॉटेज और शहर के होटलों में कमरे बुक करने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. महाकुंभ से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट और सरकार की ओर से बनाए गए महाकुंभ ऐप से जानकारी हासिल कर सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स से ही टेंट सिटी और होटल की बुकिंग करें.