दुबई. अक्सर लोग गलत तरीके से गाड़ी चलाते हैं. उसका खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ता है चालान के रुप में. लोग अक्सर गलत ड्राइविंग की कीमत चालान भरकर चुकाते हैं. भारत में भी 100 से लेकर 500 रुपये तक का चालान कटाकर आप अपनी गलती का खामियाजा भुगत सकते हैं.

हमने अक्सर 100-500 रुपये के चालान की बात सुनी है लेकिन आपकी गलत ड्राइविंग पर अगर पुलिस 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का चालान ठोंक दे तो आप भी हैरत में रह जाएंगे. दऱअसल दुबई में ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ. दुबई में एक ड्राइवर बेहद तेज रफ्तार में शहर की रास अल खैमा की सड़क पर गाड़ी भगाते हुए जा रहा था. उसे एहसास भी नहीं था कि उसकी ये हरकत उस स्ट्रीट में लगे रडारों औऱ सीसीटीवी में कैद हो रही है. बस, इन साहब की हरकत पर रडार से नजर रख रही पुलिस ने इनको धर दबोचा और ठोंक दिया 2 करोड़ 25 लाख रुपये का जुर्माना.

दुबई पुलिस के मुताबिक ये अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना उसने किसी एक शख्स पर लगाया है. शहर में ओवर स्पीडिंग की घटनाएं बेहद आम हो गई हैं. ऐसे में लोगों को हतोत्साहित करने के मकसद से पुलिस ने ये भारी भरकम जुर्माना लगाया है ताकि दूसरे लोग भी आगे ऐसा करने से बचें.

वैसे बात यहीं खत्म नहीं होती है. पुलिस के आला अधिकारियों ने बाद में ये माना कि जुर्माने की रकम काफी ज्यादा है इसलिए पुलिस इस रकम पर पर 50 फीसदी का डिस्काउंट भी देने की सोच रही है. पुलिस का ऐसा करने का मकसद सिर्फ ओवर स्पीडिंग करने वालों को चेतावनी देना है. बस, इसीलिए पुलिस ने इतना भारी भरकम जुर्माना इस शख्स पर लगा दिया. तो आप भी अगर दुबई में गाड़ी स्पीड में भगाने के मूड में हैं तो जुर्माने की रकम के बारे में जरुर याद कर लीजिएगा.