ओडिशा के नयागढ़ के शासकीय कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छात्र, छात्रा की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहा है… साथ में खड़े दोस्त शादी के गीत और मंत्र पढ़ते नजर आ रहे है… जिस लड़की की मांग में छात्र सिंदूर भरते नजर आ रहा है, वे काफी हंसती हुई नजर आ रही है… छात्रा की एक सहेली उसे 6-6 बच्चों की मां होने का भी आशीर्वाद दे रही है. ये वीडियो नयागढ़ के शासकीय कॉलेज का बताया जा रहा है.
दरअसल कुछ छात्र-छात्रों ने Reels बनाने और सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए कथित रूप से मांग में सिंदूर भरी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक कॉलेज परिसर में एक छात्रा ने एक लड़के से शादी कर ली. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वास्तविक शादी थी या महज REELS के लिए किया गया नाटक.
वीडियो में देखा गया है कि लड़का लड़की की मांग में सिन्दूर लगा रहा है. वह लड़की के हाथों में शंख (चूड़ियां) भी पहना रहे हैं. यह अन्य लड़कियों की मौजूदगी के बीच हुआ. यहां तक कि भजन भी बोले जा रहे हैं. लड़का-लड़की वहां मौजूद बाकी लड़कियों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं. और उपस्थित लोग उन्हें आशीर्वाद भी दे रहे हैं. मानो ये सब वास्तविक विवाह हो.
वीडियो में छात्र-छात्राएं कॉलेज के यूनिफार्म के साथ नजर आ रहे है. इस वीडियो को Sanjib Baliarsingh नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा Twitter में शेयर किया गया है.