स्वादिष्ट रसगुल्लों के लिए पूरी ट्रेन को रोकना कहां तक सही है, पर रोजी-रोटी के खातिर ऐसा किया गया. बिहार के छोटे से शहर बड़हिया स्टेशन पर लोग ट्रेन रोक कर आंदोलन कर रहे हैं. बता दे कि बिहार के लखीसराय में बरहिया का रसगुल्ला देश भर में फेमस है, लोगों की मांग है कि इस छोटे से शहर में ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़े, इसलिए उन्होंने ये आंदोलन किया.
40 घंटे लगा जाम
रसगुल्ले के प्रति इस दीवानगी ने रेल यात्रियों को परेशानी में डाल दिया. आंदोलन के चलते 40 घंटे तक इस रूट पर ट्रेनें नहीं चली. इस दौरान महिलाओं और बच्चों समेत सभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों का मानना है कि ज्यादा ट्रेनों के स्टॉपेज होने से उनके यहां के फेमस रसगुल्ले की मांग देश भर में होगी और लोग उनके शहर को ज्यादा जानेंगे.
रसगुल्ले के लिए फेमस यह छोटा शहर
बड़हिया बिहार का एक छोटा सा शहर है, जो अपने स्वादिष्ट रसगुल्ले के लिए देश भर में जाना जाता है. इस छोटे से शहर में रसगुल्ले की 200 से ज्यादा दुकानें हैं. पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते ट्रेनें बंद होने से यहां से रसगुल्ले बाहर नहीं जा पा रहे थे. जिसके चलते व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ा था.
ट्रेनों के रुकने से बढ़ेगी रसगुल्लों की ब्रिक्री
बड़हिया में एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने की मांग को लेकर काफी वक्त से लोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन रेलवे के साथ उनकी सहमति नहीं बन पा रही है. यही कारण है कि पिछले दिनों यहां के लोग टेंट लगाकर रेलवे ट्रैक पर ही बैठ गए थे. लोगों का मानना है कि एक्सप्रेस गाड़ियों के रुकने से यहां के रसगुल्ले की मांग बढ़ेगी.
इसे भी देखे – Goa घूमने जाने की सोच रहे है तो हो जाइये सावधान ! नहीं तो आपके…
रसगुल्ले का व्यापार ट्रेन पर निर्भर
बड़हिया का रसगुल्ला व्यापार काफी हद तक ट्रेन पर निर्भर है. यहां से ट्रेनों के जरिए ही पटना जैसे शहरों में रसगुल्ला भेजा जाता है, ट्रेन से रसगुल्ला ले जाना आसान और सस्ता होता है. यही कारण है बड़हिया के लोग ट्रेन स्टॉपेज को लेकर इतने उत्साहित हैं.