रायपुर- जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वस्थ होने की कामना हर कोई कर रहा है. उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया है कि अगले 48 घंटें बेहद महत्वपूर्ण है. उन्हें जीवनरक्षण प्रणाली पर रखा गया है. कभी राजनीति में उनके घुर विरोधी रहे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, जोगी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं. साय ने जोगी के बेटे अमित जोगी से फोन पर बात करते हुए कहा है कि डाक्टर प्रयत्न कर रहे हैं, लेकिन हम सभी को ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह स्वस्थ हो जाए, इसलिए ही मैं मृत्युजंय पाठ कर रहा हूं. मैं परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि अजीत जल्द ठीक हो जाएं.

नंदकुमार साय और अजीत जोगी के बीच का राजनीतिक टकराव जगजाहिर है. साय ही वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने जोगी के मुख्यमंत्री रहते हुए ही उनकी जाति का मुद्दा न केवल उठाया बल्कि कोर्ट तक लेकर गए. जोगी के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष रहते हुए सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ी. एक प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर हुए लाठीचार्ज में उनका पैर टूटा और महीनों तक बिस्तर में भी पड़े रहे, लेकिन आज जब जोगी की सांसें लड़खड़ा रही हैं, तो ऐसे नाजुक मौके पर तमाम राजनीतिक विरोध को धता बता नंदकुमार साय अजीत जोगी के स्वस्थ होने को लेकर खुद महामृत्युजंय का पाठ कर रहे हैं. उन्होंने जोगी की गिरती सेहत पर चिंता जाहिर की है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nLuD3eCrGpg[/embedyt]
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जाना हालचाल
इधर जोगी की तबियत नासाज होने की खबर देशभर में फैल गई है. देशभर से उनके करीबी परिजनों को फोन कर हालचाल पूछ रहे हैं. मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और हाल ही में बीजेपी की टिकट से राज्यसभा सांसद के लिए पर्चे भर चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित जोगी को फोन कर अजीत जोगी की तबियत जानी. उन्होंने जल्द स्वस्थ होने की कामना जाहिर की है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीएल पुनिया, केंद्रीय मंत्री डा.हर्षवर्धन, पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत तमाम नेताओं ने परिजनों को फोन कर हालचाल पूछा है.
देखिये वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2-PBOLIe6j8[/embedyt]