रायपुर- महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर ‘नारी शक्ति सम्मान 2019‘ से सम्मानित किया. यह सम्मान 19 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, 20 महिला पुलिस स्वयं सेविकाओं, 5 स्व-सहायता समूहों की 10 सदस्यों, 5 सखी वन स्टॉप सेंटर की 15 कर्मचारियों और 2 स्वयं सेविकाओं को प्रदान किया गया.

कार्यक्रम की शुरूआत में जम्मू-काश्मीर के पुलवामा में शहीद जवानों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. भेंड़िया ने महिलाओं की ओर से शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. भेंड़िया ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. महिलाओं की उन्नति और सशक्तिकरण के लिए सरकार हर संभव मदद को तैयार है. उन्होंने पुरस्कृत महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए उनकी मेहनत और काम का आज सम्मान किया जा रहा है, आशा है वे आगे भी अच्छा काम करती रहेंगी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्व-सहायता समूहों से कहा कि दूर-दराज की हर महिला तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं और सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक महिलाएं और बच्चे लाभान्वित हों.

भेंडिया ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर के अवलोकन के दौरान उन्होंने देखा कि वहां पीडि़त महिलाओं की यथासंभव की मदद की जाती है. हर महिला तक इसकी जानकारी पहुंचनी चाहिए जिससे वे आपदा पड़ने पर इन सेंटरों की मदद ले सकें. इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष शारदा वर्मा, विभाग की आयुक्त सह-सचिव डॉ.एम गीता, युनिसेफ के प्रशांता दास, विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूहों के सदस्य उपस्थित थे.

इनका हुआ सम्मान

नारी शक्ति सम्मान-2019 से दुर्ग जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मेनका साहू, ज्योति ठाकुर, हेमलता साहू, गायत्री ठाकुर, जशपुर जिले की  प्रेमलता चक्रेश,  कौशल्या बाई,  संतोषी देवी, बलौदाबाजार जिले की देवकुमारी, जानकी बंजारे, बिलासपुर जिले की कुमारी सुकृता खाण्डे, सरगुजा जिले की सुमेती पैंकरा, शीला टोप्पो, सुनीता शर्मा, कोरिया जिले की लाली प्रजापति, कृष्णा तिवारी, सुकवरिया सिंह, लता तिवारी, गीता यादव और सूरजपुर जिले की प्रमिला को सम्मानित किया गया. नारी शक्ति सम्मान से पुरस्कृत महिला पुलिस स्वयं सेविकाओं में दुर्ग जिले से सीमा साहू,चेतना निषाद, योगेश्वरी साहू, नम्रता ताम्रकार, शिवकुमारी, टिकेश्वरी साहू, मोनिका शर्मा, मनिषा चन्द्राकर, योगेश्वरी, हीना देवांगन और कोरिया जिले से कुमारी नेहा सारथी, कुमारी अमिना एक्का, कुमारी बेबी रानी, कुमारी पुष्पा, कुमारी भारती टाण्डिया, कुमारी श्रीप्रारणा विश्वास, कुमारी मंजू साहू, कुमारी सुधा गुप्ता, कुमारी प्रीति सोनी, कुमारी अपशाना बेगम शामिल है.

इसके साथ दुर्ग, रायगढ़, सूरजपुर, बिलासपुर और बेमेतरा जिले के सखी वन स्टॉफ सेंटर को नारी शक्ति सम्मान दिया गया. साथ ही नारी शक्ति सम्मान से कोरिया महिला गृह उद्योेग, दुर्ग जिले के जय मां कर्मा स्व-सहायता समूह अरसनारा, प्रार्थना महिला मशरूम उत्पादन आत्मा समूह पाहंदा, रायपुर जिले के स्पर्श स्व-सहायता समूह और प्रोत्साहन स्व-सहायता समूह को पुरस्कृत किया गया.