रजनी मैथिली, रायपुर। वैसे तो करवाचौथ पत्नियां अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं ,लेकिन रायपुर में एक ऐसी बच्ची है जो अपने पिता के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है ,,रायपुर के पुरानी बस्ती में रहने वाली आरबी की उम्र महज़ 11 साल है और वो पिछले चार सालों से लगातार अपने पिता की लम्बी उम्र के लिए ये व्रत रखती है…व्रत रखने के पीछे की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है ,दरअसल आरबी बचपन से अपनी माँ को ये व्रत रखते देखती थी और जब उसे पता चला की आरबी की माँ उसके पिता की लम्बी उम्र के लिए ये व्रत रखती है तो आरबी ने भी व्रत रखने की बात कही ,
माँ ने भी बच्ची को समझाते हुए कहा की जब उसकी शादी हो तब वो अपने पति की लम्बी उम्र के लिए ये व्रत रख सकती है ,,लेकिन बच्चे तो बच्चे हैं ,आरबी ने भी अपने पिता के लिए ये व्रत रखने की ज़िद पकड़ ली ,और बच्ची की ज़िद के आगे पेरेंट्स को भी हार माननी पड़ी ,और आरवी ने 8 साल की उम्र से ये व्रत रखना शुरू कर दिया
भले ही आरबी ने ये व्रत रखना बचपने में शुरू किया हो लेकिन वो इसे पूरी आस्था के साथ रखती है और पुरे रीति-रिवाज़ के साथ उसे निभाती है ,,और तब तक व्रत नहीं तोड़ती जब तक उसके पिता उसे चाँद निकलने पर अपने हाथों से पानी ना पिला दें.