राकेश चतुर्वेदी/शब्बीर अहमद, भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan 2021) का परिणाम जारी कर दिया गया है। हमारा इंदौर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे साफ शहर (Indore became the cleanest city in the country for the fifth time) बनकर स्वच्छता का चैम्पियन बना है। शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की सूची जारी की गई। इंदौर ने पंच लगाते हुए पांचवीं बार सबसे साफ शहर का खिताब अपने नाम किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने मध्यप्रदेश के गरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को पुरस्कार दिया। इस बार भी इंदौर की झोली में तीन पुरस्कार आएंगे। सफाई में नंबर वन का पुरस्कार तो मिलेगा ही, साथ में सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार और फाइव स्टार कैटेगरी का पुरस्कार भी मिलेगा।
अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से
इंदौर अद्भुत है,गजब है। धन्य है इंदौर की जनता,इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को,सांसद,विधायक, प्रशासन,स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को।
बधाई इंदौर..— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2021
इंदौर को लगातार पांचवीं बार देश में सबसे साफ शहर का खिताब जितने से गदगद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ट्वीट पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-
अरे वाह भैया, छा गया अपना इंदौर फिर से
इंदौर अद्भुत है,गजब है। धन्य है इंदौर की जनता, इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा। बधाई जनप्रतिनिधियों को,सांसद,विधायक, प्रशासन,स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को। बधाई इंदौर।
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री श्री @bhupendrasingho जी को बहुत-बहुत बधाई। मेरा मन आनंद से भरा है, ये इंदौर है जो निरंतर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर नंबर वन आ रहा है। ये इंदौर की जनता की इच्छाशक्ति का परिणाम है, जो अपने शहर को अपने घरों की तरह स्वच्छ रखने का संकल्प लिए हुए है। pic.twitter.com/U8Ho94xc55
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2021
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री @bhupendrasingho जी को बहुत-बहुत बधाई। मेरा मन आनंद से भरा है, ये इंदौर है जो निरंतर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर नंबर वन आ रहा है। ये इंदौर की जनता की इच्छाशक्ति का परिणाम है, जो अपने शहर को अपने घरों की तरह स्वच्छ रखने का संकल्प लिए हुए है।
इसे भी पढ़ेः Swachh Survekshan 2021: इंदौर लगातार पांचवीं बार बना देश का सबसे साफ शहर, गुजरात का सूरत दूसरे नंबर पर
हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है।
इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूँ, नमन करता हूँ।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 20, 2021
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने भी इंदौर को स्वच्छता खिताब जितने पर खुशी जताते हुए इंदौर की जनता को बधाई दी। कमलनाथ ने चार ट्वीट कर खुशी जताते हुए लिखा कि- हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है। इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूँ, नमन करता हूँ।
कांग्रेस ने सफाईमित्रों को 10-10 हजार पुरस्कार देने की मांग की
वहीं इंदौर के पांचवीं बार स्वच्छता खिताब जीताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंदौर के सफाईमित्रों को 10-10 हजार पुरस्कार राशि देने की मांग कांग्रेस ने सरकार से की है। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री केके मिश्रा ने कहा कि इंदौर की उपलब्धि पर सबको बधाई। इंदौर की उपलब्धि पर सीएम रहते हुए कमलनाथ ने सफाईमित्रों को पुरस्कार दिए थे। पुरस्कार स्वरूप 5-5 हजार की राशि दी गई थी। अब 5वीं बार की उपलब्धि पर सफाईमित्रों को दिए 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार देना चाहिए।
सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज केटेगरी में देवास देश में दूसरे स्थान पर
देवास को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज केटेगरी में देश में दूसरा स्थान स्थान प्राप्त किया है। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण में 6th और गार्बेज फ्री सिटी केटेगरी में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। दिल्ली में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला और निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने सम्मान लिया। आपको बता दें कि सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज केटेगरी में देवास ने देशभर में तीन लाख की पापुलेशन के तहत प्रथम स्थान हासिल किया है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: ग्वालियर में मिला नवजात बच्ची का शव, शरीर के कई हिस्सों को कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया
सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार के तहत 12 करोड़ रुपये मिलेंगे
अब तक इंदौर चार बार लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है। वहीं इस बार भी इंदौर की झोली में तीन पुरस्कार आएंगे। सफाई में नंबर वन का पुरस्कार तो मिलेगा ही, साथ में सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार और फाइव स्टार कैटेगरी का पुरस्कार भी मिलेगा। सरकार द्वारा हर साल सेवन स्टार रैंकिंग दी जाती है। इस बार फाइव स्टार दिए जाएंगे। सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार के तहत 12 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।