रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रदेश प्रवास पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दुर्ग से चुनावी अामसभा की शुरुआत करेंगे. वहीं प्रदेश के मुखिया डां रमन सिंह भी ताबड़तोड़ चुनावी सभाओं के माध्यम से प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दोनों सीएम रविवार को चुनावी कार्यक्रम जारी किया है. जिसमें रमन सिंह बालोद से आमसभा की शुरुआत करेंगे.

बता दें कि पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार शनिवार शाम को थम गया है. पहले चरण के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां जिनमें भाजपा, कांग्रेस, जोगी कांग्रेस, बसपा, आप सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों के द्वारा जनता को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की.

मुख्यमंत्री रमन सिंह का चुनावी कार्यक्रम  

मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के तहत 11 नवंबर को प्रातः 11ः30 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे संजारी बालोद पहुंचेंगे. जहां आम सभा को संबोधित कर मुख्यमंत्री डा रमन सिंह 12ः45 बजे पलारी रवाना होंगे. दाढ़ी विधानसभा नवागढ़ जिला बेमेतरा पलारी में दोपहर 1ः15 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 02 बजे दाढ़ी से प्रस्थान कर दोपहर 2ः30 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी कार्यक्रम

भाजपा के स्टार प्रचारक उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 नवंबर को दुर्ग जिले के विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों व आमसभा में सम्मिलित होंगे. अपने तय कार्यक्रम के तहत लखनऊ से प्रस्थान कर प्रातः 10ः15 बजे रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र रवाना होंगे. प्रातः 11ः15 बजे दशहरा मैदान बैकुंठपुरधाम वार्ड क्रमांक 31 वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 12ः40 बजे पुरानी गंजमंडी गंजपारा दुर्ग शहर में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2ः05 बजे अंडाचैक खुर्सीपार भिलाई नगर में आमसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3ः20 बजे दशहरा मैदान रिसाली, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुर्ग से रवाना होकर शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे व शाम 6 बजे लखनऊ उत्तरप्रदेश प्रस्थान करेंगे.