निशा मसीह,रायगढ़. स्वराज एक्सप्रेस द्वारा मेघावी रत्न सम्मान समारोह 30 जून को होटल ट्रिनिटी ग्रांड में भव्य प्रस्तुति की जाएगी. रायगढ़ में 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में पहली बार उत्कृष्ट 50 मेधावी विद्यार्थियों व विभिन्न विधाओं में 10 प्रतिभाओं का मेधावी रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

कलेक्टर ओपी चौधरी देंगे मोटिवेशन स्पीच

इस कार्यक्रम के लिए लिए छात्र-छात्रों के लिए रजिट्रेशन फार्म भरवाए गए थे, जिसकी अंतिम तारीख 27 जून तक कि थी, जिसमें 200 रजिस्ट्रेशन फार्म जमा हो चुके है, भरे गए फार्म की जाँच और निर्णय कोर कमिटी द्वारा होगी. सारे दस्तावेज़ स्वराज एक्सप्रेस के पास सुरक्षित होंगे. रायगढ़ जिले के मेधावी छात्र छात्राओं और युवाओं के रोल मॉडल आईएएस ओपी चौधरी कलेक्टर रायपुर द्वारा विद्यार्थियों व युवाओं को मोटिवेशन और मार्गदर्शन दिया जाएगा.

इलेट्रॉनिक मीडिया द्वारा पहली बार समारोह का आयोजन

शहर के तीन सितारा होटल ट्रिनिटी ग्रांड में 30 जून 2018 को रायगढ़ जिले में पहली बार इलेट्रॉनिक मीडिया के तरफ से मेधावी रत्न सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमें उन 50 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मेधावी रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने वर्ष 2017-2018 के 10 वीं व 12 वीं के बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर रायगढ़ जिले का नाम रौशन किया है. कक्षा 10 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक उत्कृष्ठ अंक हासिल करने वाले 25 मेघावी एवं 12 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक उत्कृष्ठ अंक हासिल करने वाले 25 मेघावी विद्यार्थियों को मेघावी रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

उत्कृष्ठ प्रदर्शन वाले 10 प्रतिभाओं का सम्मान

इसके साथ ही विभिन्न विधाओं में जिले में उत्कृष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले 10 प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा. प्रतिभाओं का चयन रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगा रजिस्ट्रेशन 28 जून 2018 तक होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वराजएक्सप्रेस एवं लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नमित जैन करेंगे.  मेघावी रत्न सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि मती शम्मी आबिदी कलेक्टर रायगढ़, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार एवं शैलेस पांडे और जाने माने प्रसिद्ध समाज सेवी सुनील रामदास होंगे.

ये रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद

इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल,देवकी रामधारी फाउंडेशन से दीपक डोरा,संस्कार पब्लिक स्कूल डारेक्टर रामचन्द्र शर्मा,टिल्लू मेमोरियल से पुरुषोत्तम अग्रवाल,एन आर इस्पात एमडी संजय अग्रवाल मोना मार्डन स्कूल  डारेक्टर रितेश केसरवानी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एजीएम जगन्नाथ साहू ,अनूप रोड केरियर से अनूप बंसल, दा बाजार डायरेक्टर ओम प्रकाश मोदी, गंगाराम सेवक ज्वाला प्रसाद से सौरभ गुप्ता, जिंदल पवार लिमिटेड से युनिट हैड गौतम चंद्र, होटल ट्रिनिटी ग्रान्ड एम डी पवन गुप्ता, केलोप्रवाह से हेमंत थवाईत,हर्ष चैनल चैयरमेन सुशील मित्तल मौजूद रहेंगे.