लखनऊ. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को समीक्षा बैठक ली. जिसमें मायावती ने सभी पदाधिकारियों को पार्टी की जनधारा युद्धस्तर तक बढ़ाने के निर्देश दिए. इस महत्वपूर्ण बैठक में मायावती ने आगामी रणनीति को लेकर पार्टी के लोगों को सचेत रहने और देश में चल रहे राजनीतिक हालात पर चर्चा करने की बात कही.

Paper Leak : अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- इतने एग्जाम रद्द करने से अच्छा है, ये भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए

दरअसल, लोकसभा चुनाव में बीएसपी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई. यूपी की सभी 80 सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मायावती ने रविवार को हारी हुई सीट पर समीक्षा बैठक करते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. मायवाती ने बैठक में कहा कि इस बार के आम चुनाव में जनता को गुमराह किया गया है. लेकिन आप सभी जनता के बीच जाकर मुद्दों पर चर्चा करने करें.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद की एक बार फिर बसपा में एंट्री हो गई है. रविवार को हुए बैठक में आकाश आनंद ने आज मायावती के पैर छुकर उनका आशीर्वाद लिया है. जिसके बाद मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद की पीठ थपथपाई. वहीं आकाश आनंद को उत्तराखंड उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक भी बनाया गया है.

परीक्षा से पहले उत्तर का पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं’, कांग्रेस नेता शशि थरूर के पोस्ट पर BJP ने किया पलटवार, कहा- ये UP का अपमान

गौरतलब हो कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपरिपक्व बताते हुए पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटा दिया था. यहां तक कि आकास को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने से भी मना कर दी थी. लेकिन अब मायावती ने खुद आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक का पद दे दिया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक