देश की राजधानी दिल्ली गणतंत्र दिवस के लिए सजकर तैयार हो चुकी है और अब गणतंत्र दिवस की परेड में मात्र चार ही दिन बाकी हैं. दिल्ली पुलिस और रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए कर्तव्य पथ पर क्यूआर कोड आधारित पार्किंग प्रणाली शुरू की है। यह सुविधा 22 स्थलों पर 8,000 वाहनों के लिए है, जिससे आगंतुकों को आसानी से पार्किंग मिल सकेगी। यह सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित करेगा, और भविष्य में भी जारी रहेगी। यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है। ऐसे में गणतंत्र दिवस की परेड को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें. इसके लिए पहली बार लोगों को कर्तव्य पथ तक जाने का सफर आसान करते हुए उन्हें निमंत्रण पत्र के साथ-साथ मेट्रो टिकट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. यह टिकट जाने और आने दोनों के लिए होगा.

पहली बार, दिल्ली पुलिस ने रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर 22 तय पार्किंग स्थलों पर 8000 (आठ हजार) गाड़ियों को पार्क करने के लिए क्यूआर (क्विक रिस्पांस) कोड आधारित पार्किंग सिस्टम शुरू किया है। सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे बेहतर पहल माना जा रहा है ताकि हर वाहन के बारे में पुलिस को जानकारी हो सके। 

यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि गणतंत्र दिवस के दिन मेट्रो की सेवा सुबह 3:00 बजे ही शुरू कर दी जाएगी, जिस वजह से लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी परेड स्थल तक पहुंचने में नहीं होगी. इस बार परेड काफी अलग होगी और काफी कुछ नया देखने के लिए मिलेगा.

इस बार क्यूआर कोड आधारित पार्किंग सिस्टम के माध्यम से भी एक्सेस लोग कर सकते हैं. क्यूआर कोड स्कैनिंग करने पर गूगल मैप पार्किंग स्थल को दिखाएगा. इसलिए लोगों की पार्किंग की व्यवस्था सरल और सुलभ रहेगी. सुरक्षा की दृष्टि से भी इसे लोगों के लिए बेहतर बनाया गया है. पार्किंग स्थल से आप लोग पैदल चलकर भी अपनी सीटों तक पहुंच सकते हैं.

26 जनवरी को अगर आप गणतंत्र दिवस की परेड देखने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि 26 जनवरी की सुबह 6:00 से लेकर दोपहर 12:30 तक कर्तव्य पथ की ओर जाने वाली सड़कों पर गाड़ियों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में सुबह 7:00 बजे तक आप अपनी सीट पर हर हाल में पहुंच जाएं. ताकि आपको गणतंत्र दिवस की परेड देखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.

गणतंत्र दिवस की परेड अगर आप देखने जा रहे हैं तो आपको एक अपना आईडी कार्ड जरूर रखना होगा और परेड का एंट्री पास आपके साथ होना जरूरी है. अगर आप गाड़ियों से आ रहे हैं तो अपनी गाड़ी को सही जगह पर पार्क जरूर करें.

ट्रैफिक पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम और कनाट प्लेस से पार्क-एंड-राइड सुविधा की भी घोषणा की है। इसके तहत, लोग तय जगहों पर गाड़ी पार्क कर सकेंगे और फिर कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए शटल बस ले सकेंगे। इवेंट के बाद, बस विजिटर्स को वापस उन्हीं जगहों पर छोड़ देगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m