लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ को चक्रवातीय हवा का साथ मिला तो उसने देश के पश्चिमी हिस्से के मौसम को बदल दिया है. इससे यहां 40 डिग्री सेल्सियस पार जा चुका तापमान गिरकर 35 हो गया है. अभी पांच दिन तक पूरे प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा.
इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा पिछले 20 सालों में पहली बार हुआ है. इससे पहले अप्रैल 2003 में ऐसे उतार-चढ़ाव आए थे. उस दौरान भी बारिश होने के साथ ही ओले पड़े थे. इस बार अपैल महीना बीतने में अभी तीन दिन बाकी हैं. लेकिन यूपी में बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. अप्रैल 2003 के मुकाबले इस बार 18 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें – Punjab Weather : एक मई को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, तेज गरज के साथ बारिश-ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार ईरान और इराक से चलकर पाकिस्तान पहुंचा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. इसके चलते रविवार से पूरे उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात के लिए चेतावनी जारी की गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक