KBC पर पहली बार कोई अंडमान से आया, बिग-बी से मिलने की ख्वाहिश पूरी होने के बाद बताते हुए उन्होंने अपनी गई भावनात्मक बातें शेयर किया. कौन बनेगा करोड़पति’ के 22 साल के इतिहास में डॉ समित सेन पहले कंटेस्टेंट हैं, जो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से आए हैं. उन्होंने कहा की ये उसके लिए सपने से कम नहीं है की इतने बड़े स्टार उनके सामने बैठे हैं. Read More – गोवर्धन पूजा पर भगवान कृष्ण की होती है पूजा, जानिए क्या है इसका महत्व और पूजा की विधि …

शो में बिग बी ने कहा कि केबीसी के 22 सालों में डॉ समित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से आने वाले पहले हॉट सीट प्रतियोगी हैं. 28 वर्षीय समित, जो राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से माइक्रोबायोलॉजी में मास्टर डिग्री कर रहे हैं. उन्हेंने अमिताभ के साथ शेयर किया कि उनके होमटाउन पोर्ट ब्लेयर में टीवी पर सीमित चैनल उपलब्ध हैं.

यहां के लोग ‘केबीसी’ देखना चाहते हैं और एक बार उन्होंने एक अफवाह सुनी कि बच्चन उस जगह पर आए थे. इस पर बिग बी ने सिर हिलाया और कहा कि ‘हां, एक बार मैं वहां आया था.’ Read More – इन 56 भोगों से बनता है अन्नकूट, जानिए छप्पन भोग में कौन कौन से व्यंजन होते हैं शामिल …

22 साल के इतिहास में पहली बार आए अंडमान और निकोबार द्वीप के इस कंटेस्टेंट ने आगे कहा, ‘मैं अंडमान और निकोबार के द्वीपों से अपनी पहचान लेता हूं, क्योंकि मैं वहां पैदा हुआ था और मुझे नेशनल टेलीविजन पर और ‘केबीसी’ जैसे शो में द्वीपों का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है. यह खेलना एक सपना सच होने जैसा है, मैं आपके सामने बैठा हूं और आपसे मेरे होमटाउन के बारे में बात कर रहा हूं.’ उन्होंने आगे बताया कि वह अपने पूरे जीवन के लिए मेगास्टार के साथ अपनी बातचीत को याद रखने वाले हैं.