रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला मड़ई का आयोजन किया गया है. 5 मार्च यानी आज से मड़ई मेला की शुरूआत हो गई है जो 8 मार्च तक चलेगा. रायपुर के BTI ग्राउंड में आयोजित इस मेले में महिलाएं अपनी उत्पादन संबंधी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाएंगी.

इस आयोजन को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर हम महिलाओं की समानता, शिक्षा और अधिकार की बात करते है. छत्तीसगढ़ सरकार भी महिलाओं के विकास की ओर अग्रसर है, इसलिए 5 मार्च से मड़ई मेला का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि- इस मेले में पूरे प्रदेश की महिलाएं अपने द्वारा उत्पादित सामाग्रियों की प्रदर्शनी लगाएंगी. ऐसी महिलाओं के काम को हम प्रोत्साहित करने का काम कर रहे है. इन महिलाओं को एक बेहतर पहचान मिले इसलिए छत्तीसगढ़ में मड़ई मेला का आयोजन किया जा रहा है. आत्मनिर्भर बनने के लिए स्व.सहायता समुह की महिलाओं को लगभग 2 लाख रूपए तक का कर्ज भी दिया जाता है. जिससे महिलाएं बेहतर काम कर सकें.