कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में अब चुनावी तैयारियों के बीच सियासी दलों द्वारा बयानबाजी का सिलसिला और भी तेज हो चुका है. वहीं, पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार भी जमकर देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में आज जदयू द्वारा पार्टी कार्यालय में पहली बार पीएम मोदी की तस्वीर वाली पोस्टर लगाई गई है, जिसमें लिखा गया है.

फिर से एनडीए की सरकार…

इस पोस्टर नीतीश कुमार और पीएम मोदी को साथ-साथ दिखाया गया है. वहीं, कई स्लोगन भी लिखे गए हैं. एक पोस्टर में लिखा है, ‘लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार.’ वहीं, दूसरे पोस्टर में लिखा है, ‘महिलाओं की जय जयकार, फिर से एनडीए की सरकार.’

चुनाव से पहले जदयू कार्यालय के बाहर इस तरह का पोस्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सड़क पर आने जाने लोग भी इस पोस्टर को गौर से देख रहे हैं. जदयू कार्यालय में पहली बार पीएम मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीर लगी है, जो की चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या जदयू में शामिल होंगे पीएम मोदी?

गौरतलब है कि नीतीश कुमार की जदयू इस समय एनडीए का हिस्सा है. ऐसे में पहली बार पार्टी कार्यालय में सीएम नीतीश के साथ पीएम मोदी की पोस्टर लगाई गई है. पोस्टर दोनों नेताओं की तस्वीर के अलावा जदयू का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम लिखा हुआ है. ऐसे में लोग यह भी सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि कहीं प्रधानमंत्री मोदी जदयू में तो नहीं शामिल होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी की मंशा शरीयत वाली’, बिहार बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर जारी किया विवादित पोस्टर