झारखंड को नक्सली और उग्रवाद मुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के 9 उग्रवादियों ने सोमवार को लातेहार जिला में 12 अत्याधुनिक हथियारों के साथ सरेंडर किया. इनमें से पांच उग्रवादियों पर 20 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित किया गया था. सरेंडर के दौरान झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

नक्सली और उग्रवादी गतिविधियों के खिलाफ झारखंड में बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों लगातार कार्रवाई करते हुए इन्हें ढेर कर रहे हैं. वहीं, बड़े पैमाने पर बहुत से उग्रवादी सरेंडर भी कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ प्रदेश के लातेहार जिले से सामने आया है, जहां पुलिस और CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘झारखंड जनमुक्ति परिषद’ के 9 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.

अत्याधुनिक हथियार जब्त

इन्होंने 12 अत्याधुनिक हथियारों को भी पुलिस को सुपुर्द किया है, जिसमें 04 AK-47, 01 AK -56, 03 एसएलआर, 02 .303 राइफल, 01 सेमी राइफल सहित कुल 12 हथियार शामिल हैं. इसी के साथ 1782 गोलियां और 26 मैगजीन भी जमा की है. आत्मसमर्पण करने वाले 9 में से पांच उग्रवादियों पर सरकार ने कुल 23 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. सरेंडर करने वालो में जोनल कमांडर रविंद्र यादव भी शामिल है, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.

जेजेएमपी संगठन

रविंद्र के खिलाफ 14 मामले दर्ज हैं. 02 AK-47, एसएलआर सहित 03 राइफल और कुल 1241 कारतूस- 17 मैगजीन के साथ रविंद्र ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. जेजेएमपी संगठन के सब जोनल कमांडर अखिलेश यादव पर भी 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. इनके खिलाफ लातेहार और पलामू जिला में मिलाकर कुल 10 केस दर्ज हैं. अखिलेश ने 01- एके-47 राइफल, 258 गोलियां और तीन मैगजीन के साथ पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है.

एसएलआर राइफल जब्त

सब जोनल कमांडर बलदेव गंझू उर्फ अमरेश गंझू उर्फ भगत जी पर भी 5 लाख का इनाम घोषित था. भगत के खिलाफ लातेहार जिला में 9 मामले दर्ज हैं. सब जोनल कमांडर मुकेश राम और कल्लू उर्फ रवि पर भी 5 लाख का इनाम घोषित था. रवि के विरुद्ध लातेहार जिला में कुल 21 कांड दर्ज हैं. पवन उर्फ राम प्रसाद महतो जेजे एमपी के सब जोनल कमांडर था. उसके ऊपर 3 लाख का इनाम घोषित था. झारखंड के लातेहार और गुमला जिला में पवन पर कुल 03 कांड दर्ज है. इन्होंने एक एसएलआर के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

एरिया कमांडर ने किया सरेंडर

ध्रुव उर्फ राजू राम JJMP के एरिया कमांडर थे. उनके विरुद्ध झारखंड के लातेहार और पलामू जिला मिलाकर तीन केस दर्ज हैं. राजू ने एक सेमी राइफल के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. विजय यादव एरिया कमांडर था. उसके खिलाफ लातेहार जिला में दो केस दर्ज हैं. एक हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. श्रवण सिंह उर्फ पारस एरिया कमांडर था. उसके खिलाफ लातेहार जिले में 02 मुकदमे दर्ज हैं. दो हथियार और 131 गोलियों के साथ उन्होंने आत्मसमर्पण किया है.

आईजी ने क्या कहा?

मुकेश गंझू एरिया कमांडर थे. उसके खिलाफ लातेहार जिले में दो केस दर्ज हैं. 01- एके-47 राइफल और 154 गोलियों के साथ उन्होंने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आपको बता दें कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘झारखंड जनमुक्ति परिषद’ के 9 उग्रवादी का एक साथ अत्याधुनिक हथियारों के साथ सरेंडर करना सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. आईजी ऑपरेशन, माइकल राज एस ने बताया कि झारखंड राज्य के गठन के बाद ये अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी है.

आज तक झारखंड में इतनी बड़ी संख्या में और इतने घातक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण नहीं किया था. उन्होंने कहा कि साल 2025 के अंत तक झारखंड राज्य को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करना है. इसलिए, जो नक्सली वर्तमान में क्षेत्र में सक्रिय हैं, वे या तो आत्मसमर्पण कर दें नहीं तो पुलिस के अभियान में मारे जाएंगे. उन्होंने इस सफलता के लिए सभी पुलिस के अधिकारियों और जवानों को बधाई दी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m