कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में पहली बार किसी नवजात बच्ची को जीवन रक्षक इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से एयरलिफ्ट किया गया। जबलपुर के निजी अस्पताल से दो दिन की बच्ची को दिल में छेद की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के नारायणा हृदयालय भेजा गया। सरकारी योजना के तहत यह सुविधा मुफ्त प्रदान की गई, जिससे बच्ची की जान बचने की उम्मीद जग गई है।

READ MORE: घर में दंपति की लाश मिलने से फैली सनसनी: धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, खून से लथपथ शव देख दहल उठे लोग   

सिहोरा निवासी सतेंद्र दाहिया की पत्नी शशि दाहिया ने सोमवार को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जांच में पता चला कि लड़का पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन लड़की के दिल में छेद है। बच्ची की हालत बेहद गंभीर होने के कारण तुरंत विशेष इलाज की जरूरत थी। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। गुरुनानक जयंती के अवकाश के बावजूद जिला अस्पताल में आरबीएसके कार्यालय खोल दिया गया। स्टाफ ने कुछ ही घंटों में सभी दस्तावेजी कार्रवाई पूरी की। 

READ MORE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः सीएम डॉ मोहन बोले- प्रथम चरण की वोटिंग के बीच हरियाणा चुनाव की बात कर भ्रमित कर रहे राहुल गांधी

मुख्यमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत बच्ची को एयरलिफ्ट कर मुंबई रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और टीम ने समन्वय से यह व्यवस्था सुनिश्चित की। यह मामला स्वास्थ्य विभाग की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की मिसाल है। बच्ची के परिजनों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि मुंबई के नारायणा हृदयालय में विशेषज्ञों द्वारा उसका ऑपरेशन होगा। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज से बच्ची पूरी तरह स्वस्थ हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H