सदफ हामिद, भोपाल। किडनी की बीमारी से जूझ रहे गरीब मरीजों के लिए राहत की खबर है। जो मरीज पैसों की तंगी की वजह से किडनी का ट्रांसप्लांट नहीं करवा पा रहे थे, ऐसे मरीजों के लिए मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में भी अब किडनी का प्रत्यारोपण हो सकेगा। भोपाल का हमीदिया राज्य का पहला ऐसा सरकारी अस्पताल है जहां किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी।
हमीदिया अस्पताल में 28 अगस्त से किडनी के प्रत्यारोपण की व्यवस्था की शुरुआत होगी। हमीदिया के अधीक्षक डॉक्टर लोकेंद्र दवे ने बताया कि तकनीकी तौर पर सब ठीक रहा तो 28 अगस्त को पहला किडनी ट्रांसप्लांट करेंगे। किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला हमीदिया मध्य प्रदेश का पहला अस्पताल है। अभी तक सिर्फ 3 प्राइवेट अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट की जा रही थी।
प्राइवेट अस्पतालों में किडनी ट्रांसप्लांट करने का खर्चा पांच से छह लाख रुपये आता है। हमीदिया अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीज किडनी ट्रांसप्लांट करवा सकेंगे। आम लोगों के लिए भी यहां प्राइवेट अस्पताल के मुकाबले कम खर्च आएगा। हमीदिया में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डोनर और रिसीवर की काउंसलिंग की जा रही है। काउंसलिंग के बाद उनकी कई जांचें कराई जाएगी, उसके बाद ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
हमीदिया में किडनी ट्रांसप्लांट की शुरुआत किए जाने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमीदिया में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट होगा। मध्यप्रदेश का सरकारी अस्पताल में यह पहला किडनी ट्रांसप्लांट है। सुपर स्पेशलिटी से जुड़े विषय पर मेडिकल छात्रों को फायदा होगा। सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक