हेमंत शर्मा, इंदौर। 13 मई को मध्य प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है । इंदौर लोकसभा सीट की अगर बात की जाए तो रविवार सुबह 6:30 से मतदान सामग्री का वितरण शुरू किया गया था। मतदान दलों के लिए मतदान सामग्री स्थल पर ठंडे पानी, छाछ और पीने के पानी की व्यवस्था विशेष रूप से की गई। इसके साथ ही भीषण गर्मी में बीपी और शुगर के मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए एक आईसीयू अस्पताल भी इंदौर के नेहरू स्टेडियम पर बना कर तैयार किया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि पहली बार मतदान दलों को लाइन में नहीं लगा पड़ा। सभी मतदान दल अपनी-अपनी सामग्री लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो चुके हैं। मतदान दल में लगने कर्मचारियों को मतदान पूर्ण होने के बाद ही उनको दी जाने वाली राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके साथ ही कल 13 मई की सुबह 6:00 मॉक पोल किया जाएगा और 7:00 से मतदान शुरू कर दिए जाएंगे।
Lok Sabha Election 2024: GPS लगी बस में रवाना हुआ मतदान दल, पीठासीन अधिकारियों को दी गई EVM
इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने 1300 ई-रिक्शा की व्यवस्था की है। ताकि मतदाता को ई-रिक्शा के माध्यम से मतदान केंद्र तक लाया जा सके। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर मतदाता के लिए ठंडा पानी छाछ और पाने की व्यवस्था भी की गई है।
इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2677 में से 700 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से आठ विधानसभा में 8 पिंक बूथ बनकर तैयार किए गए हैं। बूथ तक मतदाता को पहुंचाने के लिए 1300 से ज्यादा ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है। मतदान करने के लिए लोगों से इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील भी की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक