
रायपुर। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब राज्य परिवहन अपीलीय अधिकरण में पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने हाईकोर्ट में लगानी पड़ी जनहित याचिका लगानी पड़ी हो. हाई कोर्ट के आदेश पर राज्य शासन ने कुटुम्ब न्यायालय बेमेतरा में पदस्थ न्यायाधीश ओकर प्रसाद गुप्ता को राज्य परिवहन अपीलीय अधिकरण में पीठासीन अधिकारी के पद पर अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया है.
मामले में हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले अधिवक्ता और छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रमुख सलाहकार शिवेश सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश से न्यायाधीश की नियुक्ति होने से राज्य के 12 हजार बस संचालकों को न्याय प्राप्त करने में सुविधा होगी. इसके साथ ही राज्य में परिवहन विभाग में मनमानी, भ्रष्टाचार, निरंकुशता, अकर्मण्यता, स्वेच्छाचारिता, स्वच्छंदता एवं न्यायालय के अवमानना की प्रवृत्ति पर अंकुश लग सकेगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक