कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना में पहली बार सेपकटाकरा वर्ल्ड कप का आयोजन आज से होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इसका उद्घाटन करेंगे. पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में इसकी शुरुआत होगी. भारत सहित 19 देश के खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में शामिल हो रहे है. सेपकटाकरा को किक वॉलीबॉल यानी पैरो से खेला जाने वाला वॉलीबॉल भी कहा जाता है. 

20 देश ले रहे है भाग 

दरअसल, सेपकटाकरा फुटबॉल, वॉलीबॉल और जिम्नास्टिक का मिश्रण है. इस खेल में खिलाड़ी हाथों की जगह पैरों घुटनों और सिर का इस्तेमाल कर गेंद को नेट पार करते है. पहली बार इस खेल को बिहार की राजधानी पटना में खेला जा रहा है. इस वर्ल्ड कप में 20 देश भाग ले रहे है. जिसमें भारत, थाईलैंड, यूएसए, मलेशिया, फ्रांस, ईरान, इटली, वियतनाम, पोलैंड, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, चिनिताईपे, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, ब्राजील, जापान, चीन श्रीलंका, न्यानमार और नेपाल शामिल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: थाने में घुसकर अपराधियों ने पुलिस कर्मी से की हाथापाई, मौके पर मौजूद एसएसपी से भी उलझे