रायपुर. सदी की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए राज्य सरकार ने एक मालगाड़ी चावल को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. बता दें कि इस गाड़ी को हरी झंडी खाद्य मंत्री पुन्नालाल मोहले,कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, और मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने दिखाई है.

बताते चलें कि ये माल गाड़ी चार दिन में 21 सौ किलोमीटर का सफर तय करके त्रिवेंद्रम के पास काराकुटम पहुंचेगी. इसके लिए बकायदा रेलवे ने भी 63 लाख रुपए का भाड़ा माफ कर दिया है. इस दौरान पुन्नालाल मोहले ने कहा कि पीड़ित भाइयों के सहयोग के लिए सरकार मदद कर रही है. हमारे मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं. आगे मोहले ने कहा कि जहां भी आपदा होगी छत्तीसगढ़ सरकार मदद करेगी.

वहीं मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है. वहां के लोगों की भावनाओ को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है. इसी दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पहला राज्य है जो केरल को सहायता के रूप में चावल भेज रहा है.इससे लोगों मे संदेश पहुचेंगा की सरकार मदद कर रही है तो हमे भी करना चाहिए.हमारे देश की यही परंपरा है जब कोई मुसीबत में हो तो उसकी मदद करें.

गौरतलब है कि केरल में भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है और अब तक 357 लोगों की जान जा चुकी है. जिसके कारण अलग-अलग राज्य की सरकारें केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद कर रही हैं .इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी फैसल लिया था कि सरकार केरल को 10 करोड़ रुपए की मदद करेगी,जिसमें एक माल गाड़ी चावल और तीन करोड़ रुपए नगद के रूप में दिए जायेंगे.