दुर्ग. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू आज प्रचार-प्रसार करने के लिए दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली बस्ती के सब्जी मार्केट व्यापारियों से अपने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए आग्रह किया. वहीं टंकी मड़ौदा पहुंचकर सभी व्यापारियों से और मोहल्ले वालों से भी जनसंपर्क में परिवर्तन के बाद कह कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा. व्यापारियों द्वारा वैशाली मार्केट में उन्हें राजस्थानी पगड़ी पहनाकर के सम्मानित किया गया. ताम्रध्वज साहू विधानसभा चुनाव जनसंपर्क यात्रा कर धुंआधार चुनाव प्रचार कर रहे है.

ताम्रध्वज साहू अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क यात्रा के दौरान रुआबांधा, स्टेशन मरोदा,नेवई भाठा, पुरैना, जोरातराई, डुंडेरा, डुमरडीह एवं उतई के वार्डों के घर-घर दौरा कर आम जनमानस से सीधा संवाद करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

जनसभा को संबोधित करते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थापना कर वोट डालने का हक अगर किसी ने दिया हैं, तो कांग्रेस पार्टी ने दिया हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में मंहगाई अपने चरम पर हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं तथा राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी हैं. कांग्रेस पार्टी नोटबंदी व जीएसटी की मार झेल रही व्यापारी वर्ग व आम जनता के साथ खड़ी हैं और उनके हक लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ते रहेगी.

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री हेमंत बंजारे, दीपक दुबे, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, केशव बंटी हरमुख, देवेंद्र देशमुख, जयंत देशमुख, केशव बंछोर, राजेन्द्र रजक, नरेश कोठारी, पार्षद पूर्व पार्षद सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे.