राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश सरकार ने 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की तैयारी कर ली है। सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 180 करोड़ रुपये में 45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर दे दिया है। 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए ऑर्डर करने वाली मध्यप्रदेश सरकार देश की पहली राज्य सरकार है। प
प्रदेश सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन की एक डोज 400 रुपये में खरीद रही है। वैक्सीनेशन के लिए दोनों डोज सरकार को 800 रुपये में पड़ेगी। लेकिन सरकार इसे फ्री में सबको लगाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कहा कि आज से संक्रमण की दर कम होने की उम्मीद है। कोरोना कर्फ्यू संक्रमण रोकने में कारगर साबित होगा। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है। संक्रमण की चेन तोड़ने के साथ ही सरकार का वेक्सिनेशन पर भी अधिक फोकस रहेगा ।