सूरत। पूरा देश रामलला के प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव में डूबा हुआ है. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की थीम पर कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की थीम पर मेंहदी लगाने का क्रेज भी देखने को मिल रहा है.

सूरत के एक एनआरआई पटेल परिवार में बेटी की शादी के दौरान परिवार के लगभग 65 सदस्यों ने अपने हाथों पर “जय श्री राम” और “सीता राम” से लेकर राम मंदिर, लिखकर आधुनिक और आकर्षक डिजाइन में मेहंदी लगाई. मेहंदी के शुभ रंग से रंगकर इस परिवार ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ धार्मिक भावना का भी संदेश दिया है. उन्होंने राम मंदिर के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है. एनआरआई पटेल परिवार के सदस्य सूरत की प्रसिद्ध मेहंदी कलाकार निमिषा पारेख की ओर से मनमोहक आकर्षक डिजाइनों वाली मेहंदी लगई हैं. सूरत की एनआरआई दुल्हन की बाइनरी मेहंदी की खूबसूरती ने लोगों का ध्यान खींच लिया है.

बता दें कि, 22 जनवरी को अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए घड़ियां गिनी जा रही हैं. देशभर में करोड़ों लोग उत्साहित हैं और सभी इस शुभ अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.