नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. फवाद खान और उनकी पत्नी ने अपनी बच्ची को पोलिया की दवा पिलाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फवाद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

दरअसल पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित फवाद खान के घर उनकी बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने गई थी, लेकिन फवाद खान की पत्नी पर पोलियो पिलाने का विरोध करते हुए टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप है. वहीं फवाद खान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए दुबई में हैं. घटना के वक्त वे घर पर मौजूद नहीं थे. लेकिन घर का मुखिया होने के नाते फवाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

एक्टर की पत्नी ने बेटी को पोलिया ड्रॉप्स देने से मना किया. साथ ही पोलियो टीम को धमकी दी और उनके साथ बदतमीजी भी की. उनके फैमिली ड्राइवर ने भी पोलियो टीम के साथ रुखा व्यवहार किया. ये सब एफआईआर में दर्ज किया गया है.

बता दें कि पाकिस्तान दुनिया के उन 3 देशों में से एक है जो पोलिया की बीमारी से प्रभावित है. पहले दो देशों में नाइजीरिया और अफगानिस्तान शामिल हैं. पोलियो से अपंग होने या मौत का खतरा रहता है.