हकीमुद्दिन नासिर, महासमुन्द। बीते दो महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नगरपालिका महासमुंद के नियमित व प्लेसमेंट कर्मचारियों ने सीएमओ निवास का घेराव कर दिया. हड़ताल की वजह से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई है. मुख्य नगरपालिका अधिकारी हड़ताली कर्मचारियों को समझाने ने जुटे हुए हैं.

मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी का कहना है कि नगरपालिका का खर्च ज्यादा और वसूली कम हो रही है, जिसमें तेजी लानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मैंने उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया है. जल्द ही भुगतान कराए जाने के साथ सफाई व्यवस्था को सुचारू कराया जाएगा. वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हमें हर बार दो-तीन माह में या तो नगरपालिका का गेट बंद करना पड़ता है, या फिर धरना देना पड़ता है, या सीएमओ के घर का घेराव करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि इन तरीकों से हमें पेमेंट मिलता है. पेमेंट ना मिलने से घर-परिवार चलाना, बच्चों की फीस पटाने और सामने राखी का त्योहार होने की वजह से बहुत दिक्कत आ रही है, लेकिन अधिकारी हमारी तकलीफ समझ ही नहीं रहे हैं, इसलिए जब तक हमें पेमेंट नहीं मिलेगा, तब तक शहर में सफाई व्यवस्था ठप रहेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक