लखनऊ. 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी कमर कस चुकी है. पार्टी ने सभी फ्रंटल संगठनों को चुनाव से संबंधित जिम्मेदारी सौंप दी है. हर फ्रंटल संगठन के 50-50 पदाधिकारी को बूथ मैनेजमेंट का जिम्मा सौंपा गया है. जिसमें पदाधिकारी सपा की नीतियों को घर-घर पहुंचने का काम करेंगे. इसके लिए सभी संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी की सूची बन गई है.
इसके अलावा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव तक किसी भी विवादित बयान से बचें.
बता दें कि यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसमें से निर्वाचन आयोग ने 9 सीटों में होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी है. जिसके मुताबिक 13 नवंबर को मतदान होगा, जिसका नतीजा 23 नवंबर को आएगा. यूपी की सभी सीटों के लिए एक ही चरण मे निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जानी है, चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. वहीं 25 को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं.
इस वजह से खाली हुई सीटें
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन विधानसभा सीटों में से 8 सीट लोकसभा चुनाव में सपा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने से उनकी सदस्यता रद्द हो गई, इससे यह सीट खाली हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक